चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। बसपा के घोषित प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह ने समर्थकों के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया। मंगलवार को तिरहार के गांव सुरसेन, मिर्जापुर, चिल्ली आदि क्षेत्र में भ्रमण कर जनता से समर्थन मांगा। कहा कि वह शुरू से ही जनता की सेवा करते रहे हैं। इस बार बहुजन समाज पार्टी की मुखिया बहन मायावती ने उन्हें चित्रकूट विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है। यदि इस बार उन्हें क्षेत्र के लोगों ने मौका दिया तो वह क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
क्षेत्र भ्रमण करते प्रत्याशी। |
बसपा शासनकाल का हवाला देते हुए कहा कि जितना विकास कार्य बसपा कार्यकाल में हुआ है उतना अभी तक किसी भी सरकारों ने नहीं किया है। इस मौके पर शक्ति सिंह पवार, विनय सिंह, मनोज मिश्रा, होरीलाल, लालू खान, कल्लू रैकवार, अली हुसैन, लवलेश कोटार्य, रामरतन, शिव प्रसाद निषाद, हेमराज निषाद, विद्यासागर सिंह, विजय शंकर आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment