चेयरमैन ने सभासदों को दी बधाई और शुभकामनाएं
महेश्वरी देवी चौराहे पर गरीबों को वितरित किए कंबल
बांदा, के एस दुबे । नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मोहन साहू ने चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर सभी सभासदों को शुभकामनाएं दीं। चेयरमैन ने कहा कि गलत शिकायतें करके जिस तरह से भाजपा के लोगों ने पालिका के कार्यों में बाधा डालने का प्रयास किया है, वह बहुत ही निंदनीय है। शहर के लोगों को विभिन्न कार्यों के लिए बार-बार पालिका के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
गरीबों को कंबल वितरित करते नगर पालिकाध्यक्ष मोहन साहू |
रविवार को नगर पालिका के अध्यक्ष मोहन साहू और सभासदों का चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर चेयरमैन मोहन साहू ने सभी सभासदों को फोन करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दीं। शाम को पांच बजे महेश्वरी देवी चौराहे पर गरीबों को कंबलों का वितरण किया गया। चेयरमैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने जिस प्रकार से नगर पालिका के कार्यों में बाधा डालने का प्रयास किया है, गलत शिकायतें करके वित्तीय एवं प्रशासनिक पावर सीज कराई हैं, वह निंदनीय है। पालिका के तमाम कार्यों में बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं। शहर के लोग मकान दर्ज कराने जाते हैं तो उनको पालिका के बार-बार चक्कर लगाने पड़ते हैं। नगर पालिका की ओर से अवैध रूप से होटल रेस्टोरेंट्स मैरिज हाल नर्सिंग होम एवं तमाम कमर्शियल स्थानों पर अवैध रूप से वसूली की जा रही है। डोर टू डोर कूड़ा उठाने के नाम पर प्रत्येक घर से वसूली की जा रही है, जिसका पैसा पालिका में नहीं जमा कराया जा रहा, इसकी जांच होनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment