विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की पहल जोर-शोर से जारी
फतेहपुर, शमशाद खान । जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे के दिशा-निर्देशन में स्वीप के अन्तर्गत चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान को उस समय गति मिली जब जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हस्ताक्षर करके जागरूकता वाहन को रवाना किया। यह वाहन सदर तहसील क्षेत्र के सभी कार्यालयों सहित चौक क्षेत्र में लोगों को जागरूक करेगा।
वाहन को रवाना करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का सभी अधिकारी पालन करें। आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ने से सशक्त लोकतंत्र की स्थापना होगी। उन्होने कहा कि मतदाता सूची में नाम बढ़वाए जाने के लिए 18 वर्ष की आयु वाले मतदाता अपने बीएलओ से संपर्क करें। मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, उप जिलाधिकारी प्रीती सिंह, स्वीप स्टेट आइकान डा. अनुराग श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों, अधिवक्ताओं व कर्मचारियों ने वाहन में हस्ताक्षर किए।
वाहन में हस्ताक्षर करके रवाना करतीं डीएम अपूर्वा दुबे।
रेलवे स्टेशन में चला हस्ताक्षर अभियान
फतेहपुर। स्वीप स्टेट आइकान डा. अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में स्थानीय रेलवे स्टेशन में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसका शुभारंभ अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक ने फीत काटकर किया। उपस्थित अधिकारियों व आम-जनमानस ने हस्ताक्षर कर मतदान हेतु अपनी सहमति प्रदान की। साथ ही अन्य लोगों को भी मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए संकल्प लिया। एसडीएम सदर नंद प्रकाश मौर्य व प्रीती सिंह ने आमजन को मतदान हेतु शपथ दिलाई। इस अवसर पर स्टेशन मास्टर एसएम मिश्रा, सर्व फार ह्यूमैनिटी ग्रुप के अध्यक्ष गुरमीत सिंह, सभासद अतीश पासवान, आचार्य रामनारायण, जीतू जोशी, महेंद्र गुप्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment