पालिका सभासद ने डीएम को ज्ञापन सौंप समस्या निस्तारण की उठाई आवाज
फतेहपुर, शमशाद खान । नगर पालिका परिषद के अंतर्गत आने वाले वार्ड नं. 2 आवास विकास स्थित मुहल्ला आबूनगर, ककरहा, पठान मुहल्ला, खलीलनगर व खलीलगंज में तालाब व नाले पर किया गया अतिक्रमण कोढ़ में खाज बन गया है। अवैध अतिक्रमण की वजह से इन मुहल्लांे में जलभराव की समस्या मुंह बाए खड़ी रहती है। इस समस्या को लेकर कई बार आवाज उठाई गई लेकिन निस्तारण नहीं हुआ। गुरूवार को पालिका सभासद दीपक कुमार डब्लू ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्या का शीघ्र निस्तारण करने की आवाज उठाई। अन्यथा की दशा में आंदोलन की चेतावनी दी।
नाले व तालाब में अतिक्रमण का दृश्य। |
जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में सभासद दीपक कुमार डब्लू ने बताया कि आवास-विकास वार्ड में पठान मुहल्ला, सीओ आफिस के सामने से लेकर खलीलनगर, बिंदकी बस स्टाप तक तालाब स्थित है। इसमें खलीलनगर से कर्बला होते हुए कूर तालाब में नाले के जरिए मुहल्लों का पानी जाता है। कुछ तथाकथित लोगों ने उक्त स्थानों पर अतिक्रमण कर लिया या कर रहे हैं। अतिक्रमणकारियों पर पूर्व में जिला प्रशासन ने कार्रवाई की थी और निर्माण ढहाया व रूकवाया था, लेकिन संबंधित विभाग के कुछ लोगों की लापरवाही व मिलीभगत के चलते कार्रवाई नहीं की गई। जिसके चलते अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हो गए और पूर्ण रूप से नालों व तालाब से जल निकासी रूक गई है। उक्त समस्या से पूर्व में भी अवगत कराया जा चुक है लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होने बताया कि इस समस्या को कई बार समाचार पत्रों में भी प्रमुखता से उजागर किया गया लेकिन कार्रवाई न होने से जिला प्रशासन की किरकिरी होती रही और अब सरकार के प्रति लोगों का विश्वास भी उठ रहा है। उन्होने डीएम से मांग किया कि इस समस्या का निस्तारण अपनी निगरानी में कराएं। यदि ऐसा न हुआ तो वार्ड की जनता आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएगी।
No comments:
Post a Comment