अधिवक्ताओं की शिकायत पर बार कॉउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने जारी किया आदेश
फतेहपुर, शमशाद खान । डिस्ट्रिक बार के चुंनाव में की जा रही देरी को लेकर अधिवक्ताओं ने बार कॉउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश को पत्र भेजकर बाइलॉज के अनुसार चुनाव कराए जाने की गुहार लगाई थी। जिस पर बार कॉउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन द्वारा डीबीए अध्यक्ष को एक सप्ताह के अंदर बाइलाज के अनुसार समय से चुनाव कराने के लिए निर्देशित किया है। उक्त बातें डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुशील कुमार मिश्रा व बलिराज उमराव ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
शुक्रवार को सिविल कोर्ट स्थित बार हाल पत्रकारों से वार्ता के दौरान पूर्व अध्यक्ष सुशील कुमार मिश्रा व बलिराज उमराव ने बताया कि डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन की वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा बाइलाज के अनुसार समय से चुनाव कार्यक्रम घोषित नहीं
पत्रकारों से वार्ता करते पूर्व अध्यक्ष सुशील कुमार मिश्रा व बलिराज उमराव एडवोकेट। |
किए जाने को लेकर उनके साथ अधिवक्ता कैलाश प्रताप सिंह, हंसराज सिंह, प्रेम शंकर त्रिवेदी, बाबू सिंह यादव, प्रवीण द्विवेदी, विजय कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह गौतम, प्रमोद रायजादा, प्रद्युम्न सिंह चंदेल, प्रमोद कुमार सिंह ने बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष को नौ दिसंबर को पत्र भेजकर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा चुनाव में देरी किये जाने व बाइलाज के अनुसार समय से चुनाव नहीं कराए जाने की जानकारी दी गयी थी। साथ ही बताया कि उनके द्वारा चुनाव कार्यक्रम घोषित करने को लेकर 22 नवंबर को तमाम अधिवक्ताओं द्वारा वर्तमान कार्यकारिणी को ज्ञापन दिया गया था उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई तत्पश्चात अधिवक्ताओं के पत्र पर बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन श्रीश कुमार मेहरोत्रा ने डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन को वर्तमान कार्यकारिणी 24 दिसंबर 2020 को गठन को आधार मानते हुए बाइलाज के अनुसार एक माह पूर्व 24 नवंबर 2021 को साधारण सभा की बैठक बुलाकर चुनाव की तिथियों की घोषणा की जानी चाहिए थी। वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा ऐसा न करने को बाइलाज में प्रदत्त नियमों की अनदेखी मानते हुए डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व मंत्री को एक सप्ताह के अंदर चुनाव कार्यक्रम घोषित करने व इसकी सूचना बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश को देने के लिये निर्देशित किया है। चुनाव कराने के लिये बार कॉउंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश के आदेश मिलने पर अधिवक्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment