हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम में छात्रों ने लघु नाटिका व गीत किए प्रस्तुत
फतेहपुर, शमशाद खान । हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम में बताया गया कि पूर्व प्राथमिक स्तर ही शिक्षा की आधारशिला है। अगर यह स्तर कमजोर हुआ तो बच्चों का सर्वांगीण विकास नहीं हो पाता। इसलिए इस स्तर को मजबूत बनाना बेहद जरूरी है। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने लघु नाटिका व गीत भी प्रस्तुत किए।
हथगाम विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ पाठक के नेतृत्व में हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बालकों की पूर्व प्राथमिक व प्राथमिक स्तर के बच्चों के बारे में चर्चा की गई। उच्च
हमारे आँगन हमारे बच्चें कार्यक्रम में प्रतिभाग करते बच्चे। |
प्राथमिक विद्यालय कुंभीपुर के छात्र-छात्राओं ने एक लघु नाटिका व गीत के माध्यम से प्री-प्राइमरी एजूकेशन के महत्व पर प्रकाश डाला। लघु नाटिका इतनी हास्य व शिक्षाप्रद थी कि लोगों को हँसाते हुए जीवन के कई पहलुओं की सीख दे गई। कार्यक्रम के अंत में अनुदेशक महेंद्र सिंह ने शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावको से भी पूर्व प्राथमिक स्तर की शिक्षा में सहयोग में अपील की। बताया कि शिक्षा रूपी गाड़ी का एक पहिया शिक्षक है तो एक पहिया अभिभावक है। कार्यक्रम में शिवप्रकाश द्विवेदी, विनोद कुमार मिश्र, नवल द्विवेदी, सतेंद्र कुमार के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकत्री, ग्राम प्रधान व अभिभावक उपस्थित रहे। लघु नाटिका में पूजा, आकाश, राजनंदनी, यशराज कैथल, खुशबू, अंजिता, आसिफा, अरुण, मयंक, साजन, पंकज, नवल, करन, फैजान, रितिक ने अभिनय किया। सभी ने बच्चों व अनुदेशक महेंद्र सिंह व प्रधानाध्यापक मलखान सिंह की भूरि-भूरि प्रसंशा की।
No comments:
Post a Comment