पुलिस की कार्यप्रणाली से आहत है पत्रकार
अशोक लाट तले किया जा रहा आमरण अनशन
बांदा, के एस दुबे । पुलिस की कार्यप्रणाली से आहत पत्रकार ने अशोक स्तंभ तले आमरण अनशन शुरू कर दिया है। इसके साथ ही उसने राष्ट्रपति को पत्र भेजकर इच्छा मृत्यु की इजाजत मांगी है। उसका कहना है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह अनशन करते हुए प्राण त्याग देगा।
आमरण अनशन पर बैठा पत्रकार रामकिशोर उपाध्याय |
पीड़ित पत्रकार रामकिशोर उपाध्याय ने राष्ट्रपति को भेजे गए पत्र में बताया कि प्रशासन के द्वारा भी जांच में उक्त महिला पिछड़ी जाति से पाई गई है। लेकिन उसके ऊपर लगी धाराओं की जांच कर रहे पुलिस क्षेत्राधिकारी शहर राकेश सिंह के द्वारा नहीं हटाई गई, न ही उसके बयान दर्ज किए गए। कार्यालय में बैठकर आरोपित कर दिया गया। पीड़ित ने कहा कि शिक्षिका को सर्विस ने हटाया नहीं गया। पुलिस की कार्यप्रणाली से आहत होकर वह आमरण अनशन पर है। मालुम हो कि उक्त श्क्षिका पिछड़ी जाति के होने के बाद भी आज भी अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र से विकास खंड नरैनी के उच्च प्राथमिक विद्यालय पुकारी में सर्विस कर रही है। पीड़ित ने बताया कि शनिवार को आमरण अनशन का चौथा दिन है, लेकिन कोई भी अधिकारी सुधि लेने नहीं गया। पीड़ित का कहना है कि जब तक उसे न्याय नहीं मिलेगा, तब तक वह अनशन पर डटा रहेगा।
No comments:
Post a Comment