चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। मड़फा किला स्थित पंचमुखी शिव मन्दिर में चल रही अखंड हरि कीर्तन का समापन हुआ। तकरीबन नौ दशक पहले प्रारंभ की गई हरि कीर्तन की परंपरा आज भी कायम है। हरि कीर्तन में मेले के दौरान आए आसपास के गांवों के लोग शामिल हुए। तांडव नृत्य करते हुए पंचमुखी शंकर जी मन्दिर मड़फा में 72 घन्टे की अखंड
पंचमुखी शिव प्रतिमा। |
हरि कीर्तन 21 दिसंबर को प्रारंभ हुई थी। घुरेटनपुर, बगैहा, खम्हरिहा, मानपुर, भवानीपुर सहित आसपास के सैकड़ों गांवों के लोगों के सहयोग से यह हरि कीर्तन हर साल होती है। इसमें उत्तर प्रदेश के चित्रकूट, बांदा के कई गांव की मंडलियों के साथ मध्य प्रदेश के सतना जिले के अमहा, पतवनिया सहित तमाम गांव की मंडली भी प्रतिभाग करती हैं। मेला में आए हजारों लोगों ने शंकर जी की पूजा अर्चना के साथ मांडव्य ऋषि आश्रम के भी दर्शन किए।
No comments:
Post a Comment