गरीब व पिछड़े वर्ग के लिए तत्पर रहती है समिति : नमिता
फतेहपुर, शमशाद खान । सखी मानव सेवा समिति ने शनिवार को ग्राम त्रिलोकीपुर में आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया। जिसमें आधा सैकड़ा से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सक ने निःशुल्क दवाएं भी वितरित कीं। संस्था प्रबंधक नमिता सिंह ने कहा कि गरीब एवं पिछड़े वर्ग के लिए उनकी संस्था सदैव तत्पर रहती है।
कैंप में मरीज का परीक्षण करते चिकित्सक। |
कैंप को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण कार्यक्रम स्थल पहुंचे। डा. एस चंदेल ने एक-एक करके मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें बेहतर सलाह के साथ दवाइयां भी वितरित कीं। उपस्थित सभी लोगों ने कैंप की जमकर प्रशंसा की। संस्था प्रबंधक नमिता सिंह ने कहा कि त्रिलोकीपुर गांव नगर क्षेत्र से लगा हुआ पहला गांव है लेकिन विकास के नाम पर सबसे आखरी गांव जैसा प्रतीत होता है। इस वजह से इस गांव को गोद लेकर यहां विकास कार्य कराने की पूरी कोशिश की जा रही है। समय-समय पर यहां पर बच्चों को कंप्यूटर साक्षरता, सिलाई व ब्यूटीशियन ट्रेनिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। उन्होने बताया कि पहला स्वास्थ्य कैंप लगाया जा रहा है इसके लिए डॉक्टर चंदेल को आमंत्रित किया। इस मौके पर सीमा सिंह, अंशु देवी, सोनू, प्रिंसी, महेश, रंजना सिंह चौहान भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment