कानपुर, संवाददाता - महाराजा बिजली पासी की जयंती के अवसर पर पासी महासभा का 6 वाँ सामूहिक विवाह समाहरोह में 6 जोड़ो के विवाह रमेश ट्रेडिंग कम्पनी, नौबस्ता बम्बा रोड, सकरापुर, कानपुर में संपन्न हुआ। जिसमे राजेश कुमार संग लक्ष्मी, बृजेन्द्र संग सुमेना, कमल कान्त संग संध्या, प्रशांत कुमार संग अंजली, गोपी संग गुडिया, व गोविन्द संग मानसी का विवाह हुआ । जिसमे बैंड बाजा के साथ बरात निकाली गयी व वर वधुओ को जरुरी सामान
नवविवाहित जोड़े रस्म अदायगी करते हुए |
जैसे अलमारी, बेड, बक्सा, पानी की टंकी, बाल्टी, बिछिया, रजाई, गद्दा, तकिया, बर्तन, कपडे आदि सामान दिया गया । कार्यक्रम में अलका सिंह, राजेश पासी, दीपू, रामबाबू, गौरीशंकर, राजेश्वर सिंह, एड. दीपक कुमार, दिनेश यादव, विजय कुशवाहा, कैप्टन श्याम लाल राजपूत, राजेन्द्र पासी, प्रधान कलिका प्रसाद, विजय वीर पासी, खागल पासी, मन्ना लाल पूर्व प्रधान, केसू पासी, वंश लाल, रामशरण साहू, गंगाराम, अमर नाथ सुदर्शन, मनीष मिश्रा,
नवविवाहित जोड़ो को उपहार देते पासी महासभा के अध्यक्ष अशोक पासवान |
आलोक द्विवेदी, सुरेन्द्र शुक्ला उर्फ़ गप्पू शुक्ला, सुबोध कुमार, मदन चौधरी, जय प्रकाश गौतम, प्रभा शंकर कैथवास, सुमित दुबे, पंकज राजपूत, रिंकू टेलर, प्रेम शुक्ला, इन्द्रपाल शर्मा, कमलेश पासी, अजय पासी, दिनेश यादव, धर्मेन्द्र यादव, संतोष, पुत्तन पासी, कमलेश पासी, रामराज्य पासवान, लक्ष्मी नारायण, सुबोध कुमार, रविता सिंह, हर्षित पासी, ख़ुशी पासी, शुभ स्पर्श पासी आदि मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment