चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। चुनाव के दृष्टिगत मादक पदार्थों की बिक्री, तश्करी की रोकथाम को चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस ने करीब 57 लाख रुपए कीमत के गांजा व तमंचा के साथ चार अंतर्राज्यीय तश्करों को गिरफ्तार किया है।
गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि मादक पदार्थों की तश्करी व अवैध बिक्री पर अंकुश लगाने को अभियान चलाया जा रहा है। एएसपी शैलेन्द्र कुमार राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी अपराध हर्ष पांडेय के नेतृत्व में शिवरामपुर चौकी प्रभारी राकेश कुमार मौर्य ने टीम के साथ हाईवे रोड़ खुटहा के पास स्विफ्ट डिजायर कार में अवैध गांजा ले जाते मानपुर थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र निवासी शिवकुमार यादव पुत्र रमाकांत व खलिहारी के सुरेश कुमार पुत्र रामकेशी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी देते एसपी। |
तलाशी के दौरान दो बोरे में 28 बंडल गांजे का वजन 56 किग्रा छह सौ ग्राम रहा। अंतर्राज्यीय गांजा तश्कर सुरेश के कब्जे से तमंचा, कारतूस बरामद हुआ है। शिवकुमार के पास से दो कारतूस मिले है। पूछताछ में दो साथी अजीमुलहक अंसारी पुत्र स्व फरियाद हुसैन निवासी पंडरी रायपुर सोनभद्र हालमुकाम आरटीएस क्लब के पास निरालाल नगर सूर्यमणि द्विवेदी का घर राबर्टसगंज, प्रदीप मिश्रा उर्फ मंगल पुत्र स्व सूरजबली मिश्रा पिंडारण जनपद बांदा का नाम बताया। जिन्हें पुलिस ने दबोचने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए गांजे की अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 57 लाख रुपए बताई जा रही है। बताया कि चारो लोग एकत्र होकर बिहार से गांजा लाकर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में तश्करी करते हैं। पुलिस ने कोतवाली कर्वी में चारो तश्कारों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पुलिस टीम में आरक्षी मंगल सबिता, रणवीर, उमेश कुमार रहे।
No comments:
Post a Comment