जल्द ही कार्यों का किया जाएगा लोकार्पण
कार्यदाई संस्थाओं की डीएम ने ली बैठक
बांदा, के एस दुबे । जिले में में लगभग 97 कार्य पूर्ण हो चुकें है। जिनका लोकार्पण एवं शिलान्यास जल्द ही किया जाएगा। उक्त यह जानकारी कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान कार्यदायी संस्थाओं के अफसरों ने डीएम को दी। जिस पर जिलाधिकारी ने कार्यों का जल्द ही लोकार्पण कराए जाने के निर्देश दिए है।
बैठक को संबोधित करते जिलाधिकारी अनुराग पटेल |
जनपद के विभिन्न विभागों आरईएस, यूपीपीसीएल, सीएलडीएस, सेतु निगम, आवास विकास परिषद, जल निगम, यूपी सिडको, लोक निर्माण विभाग, राजकीय निर्माण निगम सहित अन्य विभागों के निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में डीएम अनुराग पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें सभी विभागों की कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में चालीस परियोजनाओं ऐसी है जिनके निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं और उनका लोकार्पण एवं शिलान्यास कराया जाना है। साथ ही बताया कि 97 कार्य ऐसे है जिनकी अभी स्वीकृतियां प्राप्त हुई है इनका शिलान्यास कराया जाएगा। इस प्रकार लगभग 175 सौ करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कराया जाना है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, डिप्टी कलेक्टर सौरभ यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संजीव बघेल सहित कार्यदायी संस्थाओं के अधिशाषी अभियंता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment