शिकोहाबाद, विकास पालीवाल । रोटी बैंक के सौजन्य से नगर के आरडी रिसोर्ट में 24 दिसम्बर शुक्रवार को सुबह 11 बजे से गरीब परिवारों को सर्दी के सितम से बचाने के लिए निःशुल्क कंबल वितरण का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए मंगलवार से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। आज बुधवार को दूसरे दिन भी टोकन बांटने का काम किया गया । इस दौरान संजीव कुमार आहूजा, नवीन अग्रवाल, राजीव गुप्ता, मनोज गुप्ता, ठाकुर अश्वनी कुमार सिंह, अखलाक कुरैशी, आशीष अग्रवाल, सुखवीर सिंह सिसौदिया अमीन ने गरीबों को पर्ची का वितरण किया । पर्ची के आधार पर ही 24 दिसम्बर को कंबल का वितरण किया जाएगा । इस दौरान रोटी बैंक के सौजन्य से 5 हजार से
अधिक जरूरतमंदों को कंबल का वितरण होगा । मुख्य अतिथि भाजपा के ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी के अलावा अन्य अधिकारी एवं रोटी बैंक ट्रस्टी पदाधिकारी होंगे। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक राजीव गुप्ता ने लोगों से अपील की कि जिन लोगों को कंबल की जरूरत है वे लोग ग्रीन पार्क में पहुंचकर रजिस्ट्रेशन कराएं । आज गुरुवार को शाम 4 बजे तक रजिस्ट्रेशन होंगे तथा टोकन दिए जाएंगे । इस दौरान सोनी गंभीर, हरचरण सिंह चन्नी, सी पी राठौर आदि मौजूद रहे ।बताते चलें कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रोटी बैंक कमेटी गरीबों की ठंड दूर करने को कंबलों का वितरण करती है।
No comments:
Post a Comment