फतेहपुर, शमशाद खान । श्रम विभाग के सहयोग से उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा के नेतृत्व में सोनल इंटरप्राइजेज राधानगर में श्रमिक कल्याण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में श्रमिक कामगार रेहड़ी पटरी, ठेला, गुमटी, लघु उद्योग महिलाओं ने निःशुल्क पंजीयन कराते 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा व दो लाख रुपए का जीवन बीमा भविष्य निधि का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। 215 कामगारों श्रमिको के पंजीयन के साथ श्रमिक कल्याण शिविर का संचालन कराते व्यापार मण्डल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने
कैम्प में श्रमिकों का पंजीयन करते व्यापार मंडल व विभाग के कर्मचारी। |
कहा कि निर्धनों की सेवा से आत्मिक प्रतीक चिन्ह प्राप्त होता है। दुआ के साथ आत्मिक सन्तोष सेवा के हर गुणों को निखरती है, जो अंतिम जीवन तक जारी रहेगा, इस पुनीत कार्य हेतु केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार का हम सभी आभार व्यक्त करते है, साथ ही श्रम विभाग के आयुक्त भाव सुमित कुमार की कार्यशैली व निष्ठा की सराहना करते है, श्रमिक कल्याण शिविर जारी रहेगा। बड़े लक्ष्य के साथ, शिविर में जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा, चन्द्र प्रकाश, बब्लू गुप्ता, गणेश मिश्रा, मंटू मिश्रा, वीरेन्द्र कुमार, अतुल कुमार, सोनू गुप्ता, शादाब खान सहित सैकङो की संख्या में कामगार श्रमिक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment