सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे को दी बधाई
घरों पर केक काटकर मनाया जश्न
फतेहपुर, शमशाद खान । वैश्विक महामारी कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रोन के चलते प्रदेश में चल रहे नाइट कर्फ्यू के बीच आए नए वर्ष 2022 का वेलकम करने के लिए लोगों में ज्यादा उत्साह तो नहीं दिखाई दिया लेकिन सादगी के बीच लोगों ने न्यू ईयर का वेलकम किया। सोशल मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे को जहां नए वर्ष की बधाई दी वहीं घरों पर जश्न का माहौल दिखाई दिया। लोगों ने केक काटकर व फिल्मी गीतों पर थिरक कर नए साल का जश्न मनाया। घरों से ही लोगों ने आतिशबाजी भी की। इस बार सार्वजनिक स्थानों पर होने वाले कार्यक्रमों पर रोक रही।
नए वर्ष की तैयारियों को लेकर ग्रीटिंग कार्ड्स खरीदतीं युवतियां। |
पुराने वर्ष 2021 की विदाई एवं नए साल 2021 का वेलकम करने के लिए लोगां ने अपने-अपने घरों पर तैयारियां की थीं। युवा वर्ग नूतन वर्ष के स्वागत में ज्यादा उत्सुक रहता है। वहीं आमजन भी नववर्ष के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इतना जरूर है कि इस वर्ष कोरोना वायरस के नए वैरियंट ओमिक्रोन के कहर के चलते सार्वजनिक स्थनों पर कार्यक्रम आयोजित नहीं हुए। फिर भी लोगों ने नूतन वर्ष के स्वागत की तैयारियां की। बीता साल कोरोनाकाल के लिए हमेशा याद किया जाएगा। युवा वर्ग में नूतन वर्ष को लेकर खासा उत्साह नजर आया। शहर के अनेक चौराहों पर लगी बुके की दुकानों पर लोग बुके खरीदते हुए दिखाई दिए। इतना ही नहीं गिफ्ट शाप पर भी लोगों ने तरह-तरह के उपहार खरीदने का काम किया। सोशल मीडिया के चलन के बीच भी इस वर्ष ग्रीटिंग कार्ड्स की बिक्री देखी गई। नए वर्ष 2022 की बधाई देने के लिए लोगों ने सोशल मीडिया का सहारा लिया। गुरूवार को नए वर्ष की पूर्व संध्या से ही सोशल मीडिया के माध्यम से अपने परिवारीजनों, रिश्तेदारों व दोस्तों को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया था। जो कल (आज) शनिवार को भी जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment