इस वर्ष 16 दिसम्बर प्रात: 03ः58 में सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेगा सूर्य की धनु संक्रान्ति के कारण खरमास शुरू हो जानें से विवाह आदि मांगलिक कार्य नहीं होगें और मकर संक्रान्ति 14 जनवरी 2022 तक खरमास में विवाह के लिए मुहूर्त नहीं होगें विवाह मुर्हत में गुरू शुक्र अस्त का भी विचार किया जाता है। अच्छा शुक्र भोग विलास का नैसर्गिक कारक है और दाम्पत्य सुख कोे दर्शाता है गुरू कन्या के लिये पति सुख का कारक है। दोनों ग्रहों का शुभ विवाह हेतु उदय होना शास्त्र सम्मत है। वर्ष 2022 में 90 दिन विवाह मुहूर्त है जनवरी में 11, फरवरी में 10, अप्रैल में 10, मई में 19, जून में 17, जुलाई में 9, नवम्बर में 5, दिसम्बर में 9 विवाह मुहूर्त है
वर्ष 2022 में 23 फरवरी से 26 मार्च तक 31 दिन गुरु तारा अस्त हो जाएगा और 14 मार्च से 14 अप्रैल मीन खरमास रहेगा जिसके कारण विवाह आदि कार्य नहीं होगें मार्च में विवाह मुहूर्त नहीं हैै एवं 15 अप्रैल से विवाह मुहूर्त प्रारम्भ होगें 10 जुलाई तक विवाह मुहूर्त रहेंगे 10 जुलाई से देवशयनी एकादशी से 4 नवम्बर देवोत्थानी एकादशी तक चातुर्मास प्रारम्भ होने के कारण चार माह तक विवाह आदि कार्य नहीं होगें एवं 2 अक्टूबर से 20 नवम्बर तक शुक्र तारा अस्त है जिसके कारण विवाह 24 नवम्बर से विवाह मुहूर्त प्रारम्भ होगें
- जनवरी 15, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29
- फरवरी’ 4 5 6 9, 10, 11, 16, 17,18, 19
- अप्रैल’ 15,16,17,18, 19, 20, 21, 22, 23, 27
- मई 2, 3, 4, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 17, 18, 19, 20, 21, 24, 25, 26, 31
- जून 1, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 21, 22, 23,
- जुलाई 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10
- नवम्बर 24, 25, 26, 27, 28
- दिसम्बर 2, 3, 4, 7, 8, 9, 14, 15, 16
No comments:
Post a Comment