जंबो पैक पर ब्लड डोनेटरों का हुआ सम्मान
गौ सेवा सहायतार्थ योजना का शुभारंभ
शिकोहाबाद, विकास पालीवाल । माननीय सेवा को समर्पित संस्था कल्पतरू ट्रस्ट द्वारा अपने 14 वर्ष पूर्ण होने पर एक कार्यक्रम का आयोजन बड़ा बाजार स्थित अग्रवाल धर्मशाला में किया गया । कार्यक्रम के दौरान नवीन कार्यकारिणी के दायित्व ग्रहण के साथ ही नए सदस्यों का परिचय तथा जंबो पैक पर ब्लड डोनेटरों एवं सहयोगकर्ताओं का सम्मान किया गया । साथ ही गौ सेवा सहायतार्थ योजना का भी शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दंत चिकित्सक डॉ दीपाली अग्रवाल रहीं । वही अध्यक्षता एके महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ मोहनलाल अग्रवाल ने की । कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि समाजसेवी डॉ संजीव माथुर द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया । संचालन राज पचौरी ने किया ।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा जो कार्य किए जा रहे हैं वह सराहनीय है । कोरोना काल के दौरान ट्रस्ट द्वारा विभिन्न स्थानों पर गरीब असहाय लोगों एवं अपने गंतव्य को जा रहे राहगीरों को भोजन की व्यवस्था कराई थी । इस मौके पर ट्रस्ट के संस्थापक कृष्ण कुमार खंडेलवाल, ठाकुर अश्वनी कुमार सिंह कुमार डेयरी, निवर्तमान अध्यक्ष पवन अग्रवाल, नीता अग्रवाल, नवागत अध्यक्ष नवीन चंदेल, कोषाध्यक्ष तरुण अग्रवाल, सचिव शैलेंद्र अग्रवाल, राज किशोर पचौरी, अमित कुमार अग्रवाल, प्रशांत राजपूत, शैलेंद्र अग्रवाल, सरदार हरजीत सिंह हीरा, अनिल किशोर अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, अतुल कुमार, रमेश चंद्र बंसल आदि मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment