सत्ता पक्ष के इशारे पर मामूली मारपीट को दिया जा रहा राजनीतिक तूल
योगी सरकार में प्रदेश के यादव व मुस्लिमों पर हो रही फर्जी कार्रवाई
फतेहपुर, शमशाद खान । समाजवादी पार्टी के नेता एवं नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रजा, सभासद मो. अयाज उर्फ राहत समेत अन्य लोगों पर मामूली मारपीट के मामले को राजनीतिक तूल देकर सत्ता पक्ष के इशारे पर गंभीर धाराओं में दर्ज किए गए मुकदमें में यदि जिला प्रशासन ने न्याय न दिया तो संगठन आर-पार की लड़ाई लड़ने को विवश हो जाएगा। योगी सरकार में प्रदेश के यादव व मुस्लिम समाज के लोगों के ऊपर फर्जी कार्रवाई की जा रही है। ऐसी निकम्मी सरकार को जनता आगामी चुनाव में जवाब जरूर देगी।
पत्रकारों से वार्ता करते यादव महासभा के जिलाध्यक्ष चौधरी राजेश यादव। |
यह बात मंगलवार को अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष चौधरी राजेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होने कहा कि 22 नवंबर की दोपहर भाजपा कार्यकर्ता फैजान रिजवी द्वारा की जा रही गाली-गलौज का विरोध करने पर मामला बढ़ गया। जिस पर चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा व सभासद मो. अयाज उर्फ राहत ने समझाने का प्रयास किया लेकिन सत्ता के नशे में चूर कार्यकर्ता ने एक न सुनीं और लगातार गाली-गलौज करता रहा। इस पर हाजी रजा व उनके समर्थकों ने मामूली तौर पर उसके साथ मारपीट की। घटना का सच सीसीटीवी फुटेज को देखने से साफ प्रतीत हो रहा है। उन्होने कहा कि इस मामले को राजनीतिक तूल देते हुए सदर विधायक विक्रम सिंह अपने समर्थकां के साथ कोतवाली पहुंचे और सत्ता की हनक दिखाते हुए हाजी रजा समेत अन्य लोगों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया। जबकि वास्तविकता कुछ और थी। श्री चौधरी ने कहा कि भाजपा विधायक ने पांच साल कोई विकास कार्य नहीं किया। जबकि चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा व उनकी टीम द्वारा लगातार शहर का चहुमुखी विकास कराया जा रहा है। इससे बौखलाए भाजपा विधायक ने षड़यंत्र रचते हुए चेयरमैन प्रतिनिधि की शाख गिराने की खातिर मामूली विवाद को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया। उन्होने कहा कि यदि इस मामले में जिला प्रशासन ने हाजी रजा को न्याय न दिया तो उनका संगठन आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए विवश हो जाएगा। उन्होने कहा कि योगी सरकार में लगातार प्रदेश के यादव व मुस्लिम समाज के लोगों को फर्जी मुकदमों में फंसाया जा रहा है। उनका फर्जी एनकाउंटर तक किया जा रहा है। अब इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता ऐसी निकम्मी सरकार को करारा जवाब देगी।
No comments:
Post a Comment