फ़तेहपुर, शमशाद खान । भाजपा विधायक के दबाव में पुलिस द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष पुत्र एव प्रतिनिधि पर मुकदमा दर्ज होने के बाद घर पर बार बार पड़ रही पुलिस दबिश से परेशान नगर पालिका अध्यक्ष नज़ाकत खातून की अचानक तबियत बिगड़ गयी। परिजनों एव निकटतम सपा कार्यकर्ता द्वारा गंभीर रहालत में सदर अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें कानपुर के लिये रिफर कर दिया गया। वही नगर पालिका अध्यक्ष नज़ाकत खातून की गंभीर हालत की सूचना मिलते ही नगर पालिका कर्मियों समेत सपा नेताओं एव मोहल्ले के लोगो का जमावड़ा लग गया। बताते चले कि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रज़ा के द्वारा भाजपा नेता फैजान रिज़वी के साथ मारपीट की घटना हुई थी
एम्बुलेंस से नगर पालिका चैयरमैन को अस्पताल ले जाते लोग |
सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ा जिसपर पुलिस ने हाजी रज़ा समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था इस मामले में सदर विधायक विक्रम सिंह द्वारा गिरफ्तारी की मांग को लेकर सदर कोतवाली में धरना प्रदर्शन किया गया था। पुलिस पर चैयरमैन प्रतिनिधि हाजी रज़ा की गिरफ्तारी के बढ़ते दबाव के कारण बार बार घर पर पुलिस की दबिश पड़ रही थी। बताते है कि नगर पालिका चैयरमैन की पहले से ही शुगर व हार्ट की दवाई चल रही है। ऐसे में पुलिस द्वारा चैयरमैन से बार बार हाजी रज़ा के बारे मे पूछताछ करने एव इस दौरान उनके साथ अभद्रता होने से उनकी तबियत बिगड़ गयी और कारण सांस लेने में दिक्कत होने लगी। चैयरमैन की हालत गंभीर देखकर परिजनों के हाथ पैर फूल गये और जानकारी घर के अन्य लोगो को दी। और एम्बुलेंस के ज़रिये उन्हें इलाज के लिये भेजा गया जहा से उन्हें कानपुर इलाज के लिये रिफर कर दिया गया। चैयरमैन की नजूक हालात की सूचना मिलते ही आवास पर सपा नेताओं नगर पालिका कर्मियों एव मोहल्लेवालों का भारी जमावाड़ा लगा रहा लोग उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिये दुआएं करते रहे।
No comments:
Post a Comment