24 अक्टूबर को पूरा हो रहा था कार्यकाल, राज्यपाल ने की नियुक्ति
विवि में कुलपति का आयोजित किया गया स्वागत समारोह
बांदा, के एस दुबे । कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति यूएस गौतम का कार्यकाल 24 अक्टूबर को पूरा हो गया। इस पर कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने अग्रिम आदेशों तक श्री गौतम को विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है। विवि के कुलसचिव डा. एसके सिंह ने उद्यान महाविद्यालय सभागार में समारोह का आयोजन करते हुए कुलपति का स्वागत किया।
स्वागत समारोह में बोलते कुलपति यूएस गौतम |
स्वागत कार्यक्रम में कुलसचिव श्री सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। उनके अलावा उद्यान महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. एसवी द्विवेदी, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. जीएस पंवार द्वारा, वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. संजीव कुमार द्वारा, निदेशक प्रशासन एवं अनुश्रवण डा. बीके सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा. वीके सिंह, कृषि विज्ञान केन्द्र के अध्यक्ष डा. श्याम सिंह ने भी पुष्प गुच्छ देकर कुलपति का स्वागत किया। कुलसचिव श्री
मौजूद विवि के लोग |
सिंह ने कहा कि हम सभी को एक बारफिर कुलपति के नेतृत्व मे कार्य करने का अवसर मिला है। विश्वविद्यालय में पिछले तीन वर्षो मे किये गये कार्यो के कारण इस विश्वविद्यालय का नाम प्रदेश ही नही बल्कि देश मे भी अलग पहचान मिली है। कुलपति के नेतृत्व में किए गए कार्यों को सराहा।
No comments:
Post a Comment