फतेहपुर, शमशाद खान । समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव के निर्देश पर चलाए जा रहे सप्ताह व्यापी सदस्यता अभियान के अंतर्गत विधानसभा हुसैनगंज स्थित ठा. जयनारायण सिंह डिग्री कॉलेज हथगांव में प्रारंभिक सदस्यता रसीद और डिजिटल सदस्यता के माध्यम से छात्र छात्राओं को सदस्यता दिलाई गई।
ठा. जयनारायण सिंह डिग्री कालेज में सदस्यता अभियान चलाते जिलाध्यक्ष। |
छात्रों को जागरूक करते हुए जिलाध्यक्ष परवेज आलम ने बताया कि भाजपा सरकार लगातार छात्र हितों का शोषण कर रही है। युवाओं को रोजगार नहीं मिला। सिर्फ जुमलेबाजी करके भाजपा सरकार ने साढ़े चार साल का समय बिता दिया। अब चुनाव के दौरान नए-नए वादे करके जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रहे हैं लेकिन ये नौजवान 2022 में सत्ता परिवर्तन करने जा रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष रोहित यादव की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर जिला महासचिव अंकित यादव, अशोक यादव, विधानसभा महासचिव मनीष सविता, इकबाल, विमल पाल भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संयोजन जिला उपाध्यक्ष व छात्रसभा विधानसभा प्रभारी सुशील यादव ने किया।
No comments:
Post a Comment