तिंदवारी मंडल के ग्राम भुजरख में आयोजित हुई शक्ति केंद्र की बैठक
तिंदवारी, के एस दुबे । तिंदवारी मंडल के ग्राम भुजरख स्थित शिवालय में आयोजित शक्ति केंद्र की बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के अंतर्गत मिस्ड काल कर सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई और बूथ अध्यक्षों को मेरा परिवार भाजपा परिवार की किट सौपी गई।
भुजरख शक्ति केंद्र की बैठक में बोलते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी ने कहा कि देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा उत्तर प्रदेश से भाजपा के सदस्यता अभियान का आगाज करते ही विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा में नए सदस्य बनाने तथा पुराने कार्यकर्ताओं के सत्यापन का कार्य प्रारंभ हो गया है।
शक्ति केंद्र की बैठक में सौंपी भाजपा परिवार किट |
भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। जो पंडित दीनदयाल जी के मानव एकात्मवाद तथा अंत्योदय को साकार करने के संकल्प के साथ सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के लिए दिन रात काम करती है। मंडल अध्यक्ष देव त्रिपाठी ने संगठन द्वारा चलाए जाने वाले मतदाता पुनरीक्षण अभियान तथा मेरा परिवार भाजपा परिवार कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें अपने बूथ में 18 साल की उम्र पूर्ण करने वाले युवाओं को चिन्हित कर मतदाता बनाना है। तिंदवारी विधानसभा विस्तारक अनुराग त्रिपाठी ने बैठक में उपस्थित बूथ अध्यक्षों को आगामी कार्य योजना समझाते हुए, मिस्ड काल के माध्यम से प्रत्येक बूथ में 50 प्राथमिक सदस्य बनाने का आह्वान किया। बैठक में शक्ति केंद्र संयोजक बुधराज द्विवेदी, बूथ अध्यक्ष राजकरण सविता, महेश प्रसाद साहू तथा समरजीत सिंह , मंडल महामंत्री नरेंद्र शुक्ला, मंडल मंत्री निमेष मिश्रा सहित शक्ति केंद्र के तमाम प्रभावशाली लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment