जनपद की ऐतिहासिक जगह के नाम से जाना जाएगा
बांदा, के एस दुबे । नवाब टैंक स्थित अटल पार्क का चित्रकूटधाम मंडल के आयुक्त दिनेश कुमार सिंह ने सोमवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने निर्माण कार्य और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि 31 अक्टूबर तक तमाम कार्य पूरे कराए जाएं, जिससे एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा सके।
नवाब टैंक स्थित अटल पार्क का निरीक्षण करते आयुक्त दिनेश कुमार सिंह |
आयुक्त श्री सिंह के निरीक्षण में जिलाधिकारी अनुराग पटेल भी साथ रहे। आयुक्त ने कहा कि 151 फिट का तिरंगा लगाया जा चुका है। कमिश्नर ने बताया कि मंडल के कलाकारों के लिए भी अटल पार्क में एक खुला मंच बनाया गया है, इसमें माइक और साउंड स्स्टिम के साथ लाइट की पूरी व्यवस्था है। यह व्यवस्था सरकारी तौर पर रहेगी। आयुक्त ने कहा कि जो लोग कला का प्रदर्शन करना चाहते हैं, वह प्राधिकरण में आवेदन करेंगे। वर्तमान समय में पार्क बन रहा है, पौधे भी लगाए जा रहे हैं। बैडमिंटन कोच भी बनाया जा रहा हैं बैठने के लिए कुर्सियां भी बनाई जा रही हैं। आयुक्त ने कहा कि आगामी 31 अक्टूबर तक कुछ काम पूरे हुए तो सरदार पटेल के जन्म दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आयुक्त ने कहा कि नवाब टैंक अटल पार्क ऐसी जगह है, जो विकसित होने के बाद न सिर्फ कला प्रदर्शन का माध्यम बनेगी, बल्कि मुख्यालय में पर्यटन का केंद्र बनेगी। इसके साथ ही सुबह और शाम घूमने के लिए लोगों का आवागमन भी तेजी के साथ शुरू हो जाएगा। लोगों के यहां कोई रिश्तेदार आते हैं तो उन्हें घुमाने के लिए भी लाया जा सकता है। यह कहा जा सकता है कि हमारे शहर में एक पर्यटन स्थल भी है।
No comments:
Post a Comment