ओरन में बसपा ने आयोजित की संगोष्ठी
बांदा, के एस दुबे । कमासिन रोड ओरन में बसपा ने बुधवार को ओरन में अन्य पिछड़ा वर्ग के सम्मान, गरिमा, प्रगति, शिक्षा, सामाजिक एवं संवैधानिक अधिकारों के संरक्षण एवं सुरक्षा विषय पर पिछड़ा वर्ग विचार संगोष्ठी का आयोजन किया। मुख्य अतिथि के तौर पर मोहनलाल रैकवार संयोजक पिछड़ा वर्ग चित्रकूट व झांसी मंडल रहे। मुख्य अतिथि ने जिले भर से आए पिछड़ा वर्ग के साथियों व समर्थकों को संबोधित करते हुए शिक्षित व संगठित होने
संगोष्ठी में मंचासीन अतिथिगण |
की बात कही। इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाने का आवाहन किया। संयोजक पिछड़ा वर्ग चित्रकूट व झांसी मंडल ओमप्रकाश ने याद दिलाया कि किस तरह से कांशीराम साहब के नेतृत्व में बसपा ने सन 1989 में वीपी सिंह की केंद्र में सरकार को समर्थन के बदले मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू करवाकर अन्य पिछड़े वर्ग के साथियों का आरक्षण दिला सम्मान व अधिकार दिलाने का काम किया था। संगोष्ठी में जीसी दिनकर भी मौजूद रहे। अध्यक्षता वीपी कुशवाहा मुख्य सेक्टर प्रभारी चित्रकूटधाम मंडल ने की जबकि संचालन रामसेवक प्रजापति जिला महासचिव ने किया।
मौजूद बसपाई |
संगोष्ठी में बसपा जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह वर्मा, धीरज राजपूत, राकेश राजपूत, कमलेश साहू, राजा विश्वकर्मा, रमेश सोनी, रामराज पटेल, बाबूलाल खेंगर, माता प्रसाद यादव, काशी प्रसाद सविता, मुन्नीलाल कुशवाहा, राजेश गुप्ता, राजू शिवहरे, मथुरा प्रसाद गुप्ता, अरुण सिंह पटेल, नत्थूपाल, डा. बाबू खान, लल्लू प्रसाद निषाद, आशुतोष भास्कर, रामऔतार पंकज आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment