जिला अनुश्रवण समिति की बैठक में डीएम ने की समीक्षा
फतेहपुर, शमशाद खान । कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में जिला अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार लंबित वादों का निस्तारण नियमानुसार कराएं। जिससे पीड़ितों को त्वरित न्याय मिल जाए और दोषियों को सजा हो सके। परिवारिक न्यायालय, गुमशुदा बच्चों, रानी लक्ष्मीबाई, फौजदारी, पाक्सो एक्ट आदि के लंबित वादों की समीक्षा किया। उन्होंने पिछली बैठक
जिला अनुश्रवण समिति की बैठक में हिस्सा लेंती डीएम अपूर्वा दुबे। |
में उठाये गए बिन्दुओं के अनुपालन की आख्या की पुष्टि किया। जनपद न्यायालय में विद्युत व्यवस्था को सही कराने के लिए स्टीमेट बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश अधिशाषी अभियंता विद्युत को दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेंद्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, जिला प्रोवेशन अधिकारी नीरज कुमार, जेष्ठ अभियोजन अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा सहित अन्य संबंधितगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment