चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशन पर राजापुर तहसील सभागार में कर्वी विधानसभा 236 के सुपरवाइजर व बीएलओ की बैठक उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
नवांगतुक उप जिलाधिकारी प्रमोद झाँ ने बताया कि पांच जनवरी तक मतदाता सूचियों का पुनिरीक्षण होना हैं। निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुसार जेंडर रेशियो होना चाहिए। नए मतदाताओं को सूची में जोड़ने के लिए बीएलओ डोर टू डोर जाकर कार्य करें। 90 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए विकलांग मतदाताओं को चिन्हित
निर्देश देते एसडीएम। |
कर सूची बनाएं। सुपरवाइजर के जांच बाद ही मतदाता सूची में जोड़ा एवं काटा जाएगा। पूर्व में बनी मतदाता सूची का पुनिरीक्षण करते हुए मृतक मतदाताओं के नाम प्रथक करने के निर्देश जारी किए गए हैं। कहा कि निर्वाचन आयोग के कार्यों में शिथिलता कतई न बरतें। लापरवाही करने वाले बीएलओ, सुपरवाइजरों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में तहसीलदार अजय कटियार, नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र सिंह गौतम, नायब तहसीलदार सरधुआ संजय सिंह, कानूनगो जितेंद्र सिंह, लेखपाल रमाकान्त द्विवेदी, बीएलओ, सुपरवाइजर उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment