चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। उप्र भारत स्काउट गाइड जिला संस्था के तत्वावधान में चल रहे प्रशिक्षण के चौथे दिन मतदाता पंजीकरण को बढ़ाने के उद्देश्य से जागरुकता रैली जनसेवा इंटर कालेज से निकाली गई। डीआईओएस बलिराज राम ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए लोगों को संदेश दिया गया। कहा कि एक जनवरी से 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवक, युवतियां मतदाता सूची में नाम अवश्य दर्ज
रैली निकालते स्काउट, गाइड। |
कराएं। मतदान के समय जरूर वोट डालें। इस मौके पर सचिव सुरेश प्रसाद, मोहनलाल दीन, सुरेशचन्द्र, मइयादीन पटेल, लालमन, प्रेमचन्द्र सिंह, अराधना सिंह, शहनाज बानो, शालिनी, राजकुमारी, राम प्रसाद, सुनील आदि मौजूद रहे। प्रधानाचार्य सीताराम सिंह ने उत्साहवर्द्धन किया।
No comments:
Post a Comment