सरकार की योजनाओं का शत प्रतिशत पात्रों तक पहुचाया जाएं
फतेहपुर, शमशाद खान । जनपद के प्रभारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जनपद में केन्द्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं 50 लाख से अधिक की निर्माणाधीन परियोजनाओं की अधिकारियों के साथ सामीक्षा की। अधिकारियों द्वारा अच्छा कार्य करने पर सम्मानित किया जाएगा और कार्य शिथिलता व शिकायत पाए जाने पर के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि आपस मे समन्वय बनाकर केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं को गरीबों, असहाय एवं नौजवानों तक शत प्रतिशत पंहुचाने का काम किया जाए ताकि सरकार के कार्या की जनता में अच्छा संदेश पहुँचे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आयकरदाता को लाभान्वित किया गया है। चिन्हित करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की जाए और
विकास भवन में समीक्षा बैठक लेते प्रभारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री। |
आयकरदाताओं की सूची सार्वजनिक की जाए। 38 गौशालाओ में चल 10083 गौवंश संरक्षित है। वर्षा होने से घास सड़ गई है वंहा दोबारा लगाने के निर्देश दिए और जो नयी गौशालाएं बनायी जानी है 15 नवम्बर 2021 तक जनप्रतिनिधियों से शिलान्यास कराया जाए। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, गोल्डेन कार्ड बनाने में तेजी लाकर पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाए। इस योजना में चयनित अस्पतालो का पंचायत भवनों में अंकित किये जायें ताकि इसका प्रचार प्रसार हो सके। जीर्ण शीर्ण पंचायत भवन का सर्वे कराकर सूची शासन को भेजी जाए और प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी में तेजी लाकर लक्ष्य को पूरा किया जाए। राष्ट्रीय आजीविका मिशन अंतर्गत 11966 समूहों का गठन हुआ है जो ट्रेनिंग करायी जाए ताकि योजना के माध्यम से महिलाएं सशक्त व आत्मनिर्भर बन सके। पेयजल योजनाए 213 ग्राम पंचायतों में बन गयी है जिनका शिलान्यास जनप्रतिनिधियों से कराये और 18 पेय जल परियोजनाओं का कार्य चल रहा है, जिसमे तेजी लाकर समय से पूरा किया जाए। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 70 जोड़ो का विवाह होना है जिसमे अपात्रो को इस योजना से न जोड़ा जाए। जिन विभागो में 50 लाख से अधिक के कार्य चल रहे है में व्यक्तिगत रुचि लेकर कार्य को गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शिता के साथ समय से पूरा कराये। 29 आंगनबाड़ी केन्द्र स्वीकृत है के सापेक्ष 26 में कार्य चल रहा है कि सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए। वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण किया जाता है और सुनिश्चित किया जाए कि अधिक से अधिक पौधे संरक्षित किया जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि सचिवों के साथ बैठक करके निर्देशित किया जाए कि शौचालयो का शत प्रतिशत प्रयोग करने के लिए लोगो को प्रेरित करें। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति, वृद्धा, दिव्यांग, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री सहभागिता योजना, खनन, विद्युत, आबकारी आदि की समीक्षा की और कहा कि जो लक्ष्य प्राप्त हैं समय के अंतर्गत पूर्ण किया जाए। बैठक में सदर विधायक विक्रम सिंह, बिन्दकी विधायक करण सिंह पटेल, खागा विधायक श्रीमती कृष्णा पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, पूर्व मंत्री अमरजीत सिंह, जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सत्यप्रकाश के अलावा जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment