फतेहपुर, शमशाद खान । प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिए जाने के नाम पर ग्राम विकास अधिकारी पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुये ग्रामीणों ने जिलाधिकारी की चौखट में पहुचकर मामले की जांच कराकर दोषी पर कार्रवाई किये जाने की मांग किया।
सोमवार को बहुआ विकास खण्ड के ग्राम करसवां के आधा सैकडा ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुचकर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौपते हुये आरोप लगाया कि ग्राम विकास अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर दस हजार रूपये की मांग कर रहा है न देने पर आपात्रो को दिये जाने की बात कर रहा है। पीडित ग्रामवासियो का आरोप यह भी रहा कि दस हजार रूपये की मांग न पूरी करने पर उन लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ
कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते ग्रामीण। |
से वंचित रखा गया हैं। जब कि वास्तविक रूप से हम सब ग्रामवासी कच्चे मकान व झोपडियो में रहने के लिये विवश हैं। जब की तमाम ऐसे लोगो को योजना का लाभ दिया जा रहा। जिनके पक्के मकान पहले से बने हुये है। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि ग्राम विकास अधिकारी द्वारा लगातार धमकी दी जाती है और शौचालय में भी पात्रो से एक हजार रूपये की मांग की जाती है। उक्त प्रकरण की जांच सक्षम अधिकारी द्वारा कराकर दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करते हुये पीडितो को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाए। इस मौके पर गीता देवी, अनीता, कौशल्या देवी, चन्दा देवी, उर्मिला, सुमन देवी, सविता देवी, पुष्पा देवी, आरती देवी आदि मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment