बिंदकी व जहानाबाद विधानसभा के कई गांवों में किया भ्रमण
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं महापुरूषों के जन्म स्थल पर अर्पित किए श्रद्धासुमन
फतेहपुर, शमशाद खान । लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल फाउंडेशन के तत्वाधान में अखंड भारत के निर्माता भारत रत्न स्वतंत्र भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री लौह पुरूष सरदार वल्लल भाई पटेल की 146 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों के क्रम में बुधवार को रथ यात्रा का आयोजन किया गया। बिंदकी विधायक करण सिंह पटेल व पूर्व सांसद अशोक पटेल ने रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बिंदकी व जहानाबाद विधानसभा के कई गांवों में रथ यात्रा ने भ्रमण किया और जगह-जगह स्वागत हुआ। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं महापुरूषों के जन्म स्थल व प्रतिमाओं पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
रथ यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करते विधायक व पूर्व सांसद। |
रथ यात्रा का आयोजन मुख्य ट्रस्टी जनसेवक राजेश सिंह की देखरेख में किया गया। रथ यात्रा पटेलनगर से चलकर नऊवाबाग होते हुए डोड़ियाही, कोराई पहुंची। जहां कमल पटेल, अल्लीपुर में धनराज सिंह, मलवां में केके मिश्रा, चौडगरा में निश्चल उत्तम, गोधरौली में वीरेन्द्र सिंह, औंग में जयकरन पटेल, देवमई में कुश वर्मा, जहानाबाद में भोला उत्तम, अमौली में रामभक्त वर्मा, खजुहा में बृजेश सिंह, बिंदकी में जय वर्मा, जोनिहां में अरविन्द पटेल, सहिली में राकेष वर्मा सहित कई स्थानों पर रथ यात्रा का फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। रथ यात्रा के रास्ते पर पड़ने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रतिमा स्थल व महापुरूषों के जन्म स्थल पर शामिल लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने का काम किया। रथ यात्रा में मुख्य रूप से संजय सचान, कमलेश योगी, बाबा रामसनेही, अभिजीत पटेल, अरविंद वर्मा, राम विशाल पटेल, कौशल मिश्रा, रमन, महेन्द्र मौर्य, रितिक पटेल, बब्लू पटेल, अमोल सचान, ग्राम सेवा संस्थान अध्यक्ष मेवालाल कटियार भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment