फतेहपुर, शमशाद खान । गंगा नदी व पांडु नदीं में जल स्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात के दृष्टिगत विकास खंड मलवां के बाढ़ प्रभावित ग्राम अभयपुर के मजरे बड़ाखेड़ा, महुआ घाटी का जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने निरीक्षण कर लोगों से हालचाल जाना। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीणों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। सभी इंतजाम पुख्ता कर लिए जाएं।
बाढ़ प्रभावित इलाके का निरीक्षण करतीं डीएम अपूर्वा दुबे। |
निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद अधिकारियों ने बताया कि खाने के उचित इंतजाम किए गए हैं और सतर्कता बढ़ा दी गई है। सड़क की सफाई, नालियों की सफाई व दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को ठहरने के लिए महुआ घाटी में पूरी तैयारी की गई है और बाढ़ चौकियां स्थापित की जा चुकी हैं। लोगों के रहने और खाने के उचित इंतजाम किए जा चुके हैं सतर्कता बढ़ा दी गई है। जैसे ही हालात बिगड़ेंगे लोगों को बाहर निकाला जाएगा। लोगों से बाहर निकलने के लिए अपील की गयी है। इस मौके पर एडीएम सदर धीरेंद्र कुमार सिंह, एसडीएम बिंदकी निधि बंसल, खंड विकास अधिकारी मलवां प्रवीण आनंद सहित सचिव व राजस्व निरीक्षक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment