आजादी अमृत महोत्सव की बैठक में बोले जिला जज
फतेहपुर, शमशाद खान । जनपद न्यायाधीश/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में आजादी अमृत महोत्सव की बैठक आयोजित हुई। जिसमें जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, नोडल अधिकारी मो0 अहमद खान अपर जिला जज, सचिव (पूर्णकालिक) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुराधा शुक्ला के अलावा जनपद स्तरीय समस्त अधिकारीगण, तहसीलदार, रेलवे अधीक्षक उपस्थित रहे।
बैठक में भाग लेते जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह व साथ में डीएम अपूर्वा दुबे। |
जनपद न्यायाधीश ने कहा कि प्रत्येक गांव में जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा और गांव के ऐसे पांच-पांच व्यक्तियों को नामित किए जाएं जो शिक्षित हैं उनके माध्यम से पूरे गाँव की जनता को अमृत महोत्सव जागरूकता अभियान में विधिक की जानकारी देकर संतृप्त किया जाए। एनसीसी जागरूकता रैली समय-समय पर निकाली जाए। उन्होंने कहा कि अमृत महोत्सव के प्रथम चरण में जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं अन्य विभागों से अपेक्षित सहयोग होने के कारण जनपद प्रदेश स्तर पर सम्मान जनक स्थान पर रहा। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को बधाई दी। जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए गांव स्तर पर जिला पंचायत राज अधिकारी और शहरी क्षेत्र के लिए अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरा सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। प्रसाशनिक स्तर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक को नोडल बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी नगर को निर्देशित किया है कि संम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस एवं प्रदर्शनी व मेलों में भी समन्वय स्थापित कर विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाए। बैठक में सचिव ने आगामी आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की और सभी विभागों से आपस में समन्वय बनाकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपेक्षा की।
No comments:
Post a Comment