कार्यक्रम में लाभार्थियों को बांटे चेक, ऋण स्वीकृत पत्र
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर वित्तीय सेवा विभाग वित्त मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देशन में जनपद के समस्त सहयोगी बैंकों द्वारा आयोजित वृहद ग्राहक संवर्द्धन अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने भजन संध्या स्थल सीतापुर में किया। उन्होंने कहा कि जनपद में बैंकों द्वारा ग्राहक संवर्धन कार्यक्रम चलाकर अधिक से अधिक लोगों को ऋण दिया गया। बैंक ऐसे कार्यक्रम आगे भी आयोजित कर लोगों को रोजगार से जोड़ने का कार्य करें। महाप्रबंधक इंडियन बैंक कारपोरेट कार्यालय चेन्नई केएस सुधाकर राव ने कहा कि भारत सरकार व प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अब बैंकों के माध्यम से लें। कहा कि कोविड-19 के
कारण ग्राहकों को काफी समस्या, आर्थिक क्षति हुई। जिसके कारण वह अपना व्यवसाय ठीक ढंग से नहीं चला पाए। उन्होंने बैंकों के अधिकारियों से कहा कि विभिन्न योजनाओं से ग्राहकों को जोड़कर लाभान्वित कराएं। क्षेत्रीय महाप्रबंधक इंडियन बैंक प्रयागराज विनय कुमार सिंह ने कहा कि ऋण वित्तीय समावेशन बैंकिंग पूर्णता यह तीन बातें बैंकों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बैंकों से कहा कि किसी भी ग्राहक की जरूरत को पहचाने। उप महाप्रबंधक इंडियन बैंक मंडलीय कार्यालय प्रयागराज पीके राय ने कहा कि ग्राहकों को किस तरह से लाभ दिलाए उसी आधार पर बैंक कार्य कर रहे हैं। बैंक का प्रयास रहा है कि ऋण का वितरण कर रोजगार मुहैया कराएं। ताकि लोग अपनी आय बढ़ा सकें। क्षेत्रीय प्रबंधक आर्यवर्त बैंक चित्रकूट ऋषि कुमार शर्मा ने कहा कि बैंक पूर्ण रूप से ग्राहकों को ऋण देने के लिए तत्पर है। जनपद में 41 शाखाएं संचालित है। जिसमें लगभग 7 करोड़ रुपए के ऋण का वितरण किया गया है। अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक आशुतोष कुमार ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं शाल भेंट कर स्वागत किया। सहायता समूह, मुद्रा लोन, हाउसिंग, पशुपालन आदि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से मेगा कैंप में 1542 लोगों के मध्य 34 करोड़ 68 लाख रुपए का वितरण किया गया है। इस मौके पर जिलाधिकारी सहित बैंक के अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक एवं स्वीकृति पत्र वितरित किया। कार्यक्रम का संचालन इंडियन बैंक के विशंभर नाथ ने किया। कार्यक्रम में निदेशक आरसेटी तुलसीराम सहित जनपद के समस्त बैंकों के शाखा प्रबंधक व ग्राहक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment