फतेहपुर, शमशाद खान । द फ़ूड स्पॉट रेस्टोरेंट का मुख्य अतिथि पूर्व न्याय मंत्री राधेश्याम गुप्ता ने उद्घाटन किया। गुरुवार को शहर के बाँदा सागर मार्ग राधानगर स्थित द फ़ूड सपाट का वैदिक मंत्रोच्चारणों के बीच मुख्य अतिथि पूर्व न्यायमंत्री राधेश्याम गुप्ता ने फीता काटकर उद्घाटन किया। प्रोपाइटर साहिल श्रीवास्तव व मयंक श्रीवास्तव ने बताया
द फूड स्पाट का फीता काटकर उद्घाटन करते पूर्व न्याय मंत्री। |
कि रेस्टोरेंट द फ़ूड स्पॉट में सभी प्रकार के फास्ट फूड भोजन सादा डोसा, मसला डोसा, हाट डॉग, बर्गर, पिज्ज़ा, सैंडविच, पनीर टिक्का व सभी प्रकार के मिठाईयां व बर्थ डे केक उपलब्ध है। इस मौके पर सोनू श्रीवास्तव, अंजनी गुप्ता, हर्ष श्रीवास्तव, सुमित श्रीवास्तव, संजय गुप्ता, सूर्यभान श्रीवास्तव, शांति श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या मे गणमान्य नागरिक मौजूद आदि रहे।
No comments:
Post a Comment