कानपुर में रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक लोगों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। हालांकि आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहन और लोग आ जा सकेंगे। इसके लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होगी।
कानपुर कार्यालय संवाददाता:- कानपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने की वजह से रात्रि कालीन कर्फ्यू का समय बदल दिया गया है। रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक लोगों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। हालांकि आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहन और लोग आ जा सकेंगे। इसके लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। यह आदेश गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया है। इसके साथ ही कोविड गाइडलाइन का पालन न करने पर सख्त कार्रवाई होगी।
बताते चलें कि बुधवार को कानपुर में कोरोना से नौ और रोगियों की मौत हो गई थी। कई रोगी कोविड अस्पतालों में गंभीर हालत में भर्ती हैं। वहीं 1215 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ कानपुर में एक्टिव केस का नया रिकॉर्ड बन गया है। एक्टिव केस अब 6792 हो गए हैं।
संक्रमण बहुत तेज गति से फैल रहा है। बस्ती, कालोनी और अपार्टमेंट इसकी चपेट में हैं। खास बात यह कि संक्रमितों में अधिक वायरल लोड मिल रहा है, जिसकी वजह से रोगियों की हालत बिगड़ रही है। कोरोना संक्रमित एक रोगी की हैलट, एक की कांशीराम अस्पताल, एक की रामा मेडिकल कालेज, दो रोगियों की एसपीएम अस्पताल में मौत हुई है।
इन पांच रोगियों में आवास विकास के 55 साल के पुरुष, कल्याणपुर के 75 साल के वृद्ध, नया नगर के 61 साल के वृद्ध, रायपुरवा की 93 साल की वृद्धा, काकादेव के 77 साल के वृद्ध हैं। इसके अलावा तीन रोगियों की हैलट और एक रोगी की एसपीएम अस्पताल में मंगलवार को मौत हुई थी, जिन्हें देर से पोर्टल पर अपडेट किया गया।
कोरोना से नगर में अब तक 909 मौत हो चुकी हैं। इसके अलावा कुल संक्रमितों की संख्या 41103 है। इनमें 33402 ठीक हो गए हैं। बुधवार को 243 नए रोगियों ने कोरोना से जंग जीत ली। इनमें दो अस्पताल और 241 होम आइसोलेशन में संक्रमण मुक्त हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 9704 कोरोना संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए हैं। इनमें 698 सैंपल विशेष सर्विलांस अभियान और 9006 सैंपल रूटीन में लिए गए हैं।
No comments:
Post a Comment