कलेक्ट्रेट परिसर में जिला पंचायत सदस्य पद का होगा नामांकन
ब्लाक परिसरों में ग्राम पंचायत चुनाव के होंगे नामांकन
फतेहपुर, शमशाद खान । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत कल से जिले में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है। नामांकन प्रक्रिया को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी पं0 अपूर्वा दुबे के निर्देशों के तहत कलेक्ट्रेट स्थित अपर जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष के बाहर व ब्लाक परिसरों में बैरीकेटिंग की व्यवस्था कर दी गयी। कल (आज) सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक दावेदार अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
बताते चलें कि पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी पं0 अपूर्वा दुबे के दिशा-निर्देशन में अधिकारी व कर्मचारी लगे हुए हैं। कल प्रातः आठ बजे से जिला पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। कलेक्ट्रेट स्थित अपर
![]() |
अपर जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष के बाहर लगी बैरीकेटिंग। |
जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में जहां जिला पंचायत सदस्य पद के दावेदार अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे वहीं ब्लाक परिसरों में क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत सदस्य पद के दावेदार अपना-अपना नामांकन पेश करेंगे। नामांकन प्रक्रिया को लेकर जिलाधिकारी ने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं। जिसके तहत नामांकन स्थलों के बाहर बैरीकेटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। नामांकन स्थलों के बाहर अनावश्यक भीड़ न लगने की हिदायत दी गयी है। नामांकन प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस बल भी मुस्तैद रहेगा। सभी ब्लाक परिसरों के साथ-साथ कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। नामांकन जुलूस पर भी पाबंदी रहेगी। डीएम ने यह भी निर्देश जारी किये हैं कि कोई भी दावेदार आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।
No comments:
Post a Comment