मास्क नहीं लगाया तो बाजार में दुकान से नहीं मिलेगा सामान
दुकानदार, कर्मचारी और खरीददार को मास्क लगाना अनिवार्य
बांदा, के एस दुबे । कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में बढ़ रही मरीजों की संख्या ने सबको चिंतित कर दिया है। रविवार को आयुक्त दिनेश कुमार सिंह ने पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र के. सत्यनारायणा, जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने शहर का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने निर्देशित करते हुए कहा कि मास्क नहीं लगाने वाले खरीददार को सामान नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही दुकानदार और उनके कर्मचारी भी मास्क लगाकर ही बैठेंगे। साथ ही यह भी कहा गया कि कोरोना टीकाकरण सभी लोग अवश्य करवाए। भ्रमण के दौरान अपर जिलाधिकारी संतोष बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र प्रताप चैहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनडी शर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।
![]() |
बाजार में भ्रमण करते आयुक्त, आईजी, डीएम और एसपी व अन्य अधिकारीगण |
आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल दिनेश कुमार सिंह ने सभी दुकानदारों एवं व्यापारियों से कहा कि कोरोना का संक्रमण दिन प्रतिदिन वृद्धि हो रही है। शहर में विगत दो दिनों में 100 से अधिक मामले प्रकाश में आये है। यह स्थिति सही नहीं है। इसलिए सभी दुकानदार स्वयं एवं अपने कर्मचारियों को बिना मास्क के दुकान में नहीं बैठेंगे तथा दुकान में बिना मास्क के आने वाले ग्राहकों को सामग्री न दें एवं मास्क लगाकर आने वाले ग्राहकों को ही सामग्री दें। वर्तमान में प्रधानमंत्री जी के आवाहन पर 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिये विशेष टीका उत्सव मनाया जा रहा है। इस पर जनपद बांदा में कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर पर जाकर अपना टीकाकरण कराएं। अपने दुकान में आने वाले ग्राहकों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें, जिससे वह टीकाकरण करा सके। उन्होंने ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में आप जिला प्रशासन का सहयोग करें और अपना भी बचाव भी करें। अगर कोई भी दुकानदार बिना मास्क के दुकान में नहीं बैठें। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को निर्देशित किया कि यदि कोई भी दुकानदार बिना मास्क के दुकान में बैठे पाये जाये तो उनकी दुकान एक सप्ताह के लिये बन्द कराया जाये।
भ्रमण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक के. सत्यनारायण ने कहा कि वर्तमान में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये मास्क लगाना बहुत जरूरी है। हम सभी लोगों को कोविड के नियमों का अक्षरशः पालन करना आवश्यक है। क्योंकि वायरस बहुत की घातक और खतरनाक है। इसलिए दुकानों पर बिना मास्क स्वयं न बैठें एवं अपने कर्मचारियों को भी न बैठने दें। आपके दुकानों में जो भी ग्राहक आते हैं, उनको मास्क लगाने के लिये प्रेरित करें। दुकानों पर भीड़ इकठ्ठा न होने दें। यदि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के पाया जाता है, तो उसका चालान किया जायेगा।
जिलाधिकारी श्री आनन्द कुमार सिंह ने कहा कि यह कोविड की दूसरी लहर है जो पहले से अधिक घातक एवं खतरनाक है। इसीलिए सभी लोग कोविड नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि मास्क सही तरीके से नाक के ऊपर तक लगाये। दुकानदार स्वयं मास्क का प्रयोग करें एवं दूसरों को भी प्रेरित करें। दुकान पर भीड़ इकठ्ठा न होने दें, एक-एक करके ग्राहक को सामान दें। वर्तमान में जनपद में निरंतर वृद्धि हो रही है इसलिए नगर पालिका परिषद बांदा के एरिया में रात्रि कफर््यू रात्रि 9.00 बजे से सुबह 6.00 बजे तक लगाया गया है। जिलाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि आज से विशेष टीका उत्सव मनाया जा रहा है, जो जनपद बांदा में जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी सहित कुल 96 स्थानों पर टीकाकरण किया जा रहा है। जिन व्यक्तिओं की 45 वर्ष से अधिक आयु है वह अपना टीकाकरण अवश्य करायें। उन्होंने सभी दुकानदारों से कहा कि आप अपना भी टीकाकरण करायें एवं अपने दुकान में आने वाले ग्राहकों को भी जागरूक करें। जिलाधिकारी ने कई व्यक्तिओं को मास्क भी लगाये तथा लोगों को प्रेरित भी किया गया। भ्रमण के दौरान बिना मास्क लगाये पाये लोगों का चालान भी काटा गया। सब्जी मण्डी के पास अधिक मात्रा में पालीथिन पाये जाने पर अशोक कुमार पालीथीन विक्रेता का चालान एवं जुर्माना लगाये जाने के निर्देश आयुक्त ने दिए।
No comments:
Post a Comment