चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। बीते दिन महिला की जहरीला पदार्थ से मौत हो गई। मायके पक्ष ने थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया कि ससुराली लोगों ने पुत्री की जहर देकर हत्या की है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है।
मृतका की फाइल फोटो।
ये मामला राजापुर थाना क्षेत्र के माधवगंज में रविवार की रात का है। गांव के विकास गुप्ता की शादी दस माह पूर्व कौशाम्बी के सैनी गांव में गीता देवी के साथ हुई थी। अज्ञात कारणों के चलते गीता ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका के भाई रामबाबू गुप्ता ने थाने में दी तहरीर में आरोप लगाते हुए कहा कि बहन को जहरीला पदार्थ देकर हत्या कर दी गई है। पति आए दिन बहन के साथ मारपीट करता था। दो लाख रुपए नकद व अन्य सामग्री दहेज की मांग की जा रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर पति से पूछताछ को थाने लाया गया है। थानाध्यक्ष जयशंकर सिंह ने बताया कि पति समेत ससुरालीजनों पर मामला दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट बाद कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment