भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस व आप प्रत्याशियों ने कराया नामांकन
ब्लाक मुख्यालयों पर प्रधान, बीडीसी सदस्य पद के प्रत्याशियों ने दाखिल किये पर्चे
नामांकन स्थलों पर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
फतेहपुर, शमशाद खान । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया के अन्तिम दिन भी दावेदारों ने अपनी-अपनी ताल ठोंकी। जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों ने मुख्यालय पहुंचकर नामांकन स्थल कलेक्ट्रेट में सम्बन्धित आरओ के समक्ष अपने-अपने पर्चे दाखिल किये। इन उम्मीदवारों में भाजपा, सपा, बसपा, कांगे्रस व आम आदमी पार्टी के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी शामिल रहे। उधर ब्लाक मुख्यालयों पर भी प्रधान व बीडीसी सदस्य पद के प्रत्याशियों ने अपना-अपना पर्चा दाखिल किया। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रही।
![]() |
नामांकन कराने वाले जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार। |
बताते चलें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिले में तीसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करायी जानी है। जिसको लेकर तेरह अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुयी थी। चैदह अप्रैल को अवकाश के बाद गुरूवार को नामांकन प्रक्रिया का अन्तिम दिन रहा। नामांकन कराने के लिए निर्धारित समय प्रातः आठ बजे से ही दावेदारों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए कलेक्ट्रेट स्थित अपर जिलाधिकारी न्यायायाल, उप जिलाधिकारी व अपर उप जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष को नामांकन स्थल बनाया गया है। जबकि ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्यों के लिए ब्लाक परिसरों में काउंटर बनाये गये थे। जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ नामांकन स्थल पहुंचे। जहां विद्यार्थी चैराहे पर भीड़ को रोक कर सिर्फ प्रत्याशी व प्रस्तावक को ही प्रवेश दिया गया। प्रत्याशियों ने अपने-अपने पर्चे सम्बन्धित आरओ के समक्ष दाखिल किये। उधर ब्लाक परिसरों में भी ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों ने पर्चे भरे। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से पुलिस बल की तैनाती रही। उधर जिला निर्वाचन अधिकारी पं0 अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक ने कई नामांकन स्थलों का दौरा कर व्यवस्थाओं को परखने का काम किया। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए आज वार्ड नं0 44 बुदवन से आरशी शेख, वार्ड नं0 25 महना से शेर बहादुर सिंह, वार्ड नं0 5 जमरावां से अजय पाल, वार्ड नं0 11 असवार तारापुर से अरूण कुमार सोनकर (टोनू), वार्ड नं0 35 सातों धरमपुर से गीता देवी, वार्ड नं0 10 कोराई से आशू पासी, वार्ड नं0 36 टेनी से अभय प्रताप सिंह पप्पू, वार्ड नं0 46 ऐरायां से आदित्य सिंह व नितिन सिंह, वार्ड नं0 33 रमवां पंथवा से जितेन्द्र सिंह, वार्ड मकनपुर से आशा देवी, वार्ड नं0 9 सनगांव से अनीता साहू, शिल्पा पटेल व सुधा पटेल, वार्ड नं0 8 अलादातपुर से बबली साहू व निधि मौर्या, वार्ड नं0 6 छेउका हुसैनगंज से सरिता देवी, वार्ड नं0 45 गौंती से हैदर अली, वार्ड नं0 25 महना से जगदीप निषाद, वार्ड नं0 26 अयाह से कपिल यादव, वार्ड नं0 18 अकबरपुर नसीरपुर से राजीव कुमार द्विवेदी, वार्ड नं0 24 मंडराव से मंजू शुक्ला, वार्ड नं0 12 जाफराबाद से मोहर सिंह पटेल, वार्ड नं0 16 देवमई से प्रभा यादव समेत अन्य प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किये।
No comments:
Post a Comment