चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मऊ ब्लाक के जग्गी का डेरा में वोट डालने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। पहाडी ब्लाक के बसहर गांव में साढ़े ग्यारह बजे तक मतदान रूका रहा। नहरा गांव में पीठासीन अधिकारी पर आरोप लगाते हुए 15-20 मिनट तक वोटिंग प्रभावित किया। राजापुर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रगौली में पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए ग्रामीण लगभग 20 मिनट तक मतदान प्रक्रिया में बाधक बने रहे।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते एसपी।
अव्यवस्था का लगाया आरोप
चित्रकूट। मऊ ब्लाक के सीपी सिंह गौतम महाविद्यालय में रिजर्ब कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि दो दिन से ठहरे हुए हैं। कर्मचारी अवधेश ने आरोप लगाया कि कोई व्यवस्था नहीं है।
मतदाताओं को बूथो तक पहुंचाने में जुटे रहे प्रत्याशी, समर्थेक
चित्रकूट। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में डीडीसी, बीडीसी, ग्राम प्रधान व सदस्य पद के उम्मीदवार सवेरे से उलझन में रहे। वोटरों को घरों से बूथो तक पहुंचाने के लिए जद्दोजहद करते देखे गए। प्रत्याशियों के समर्थक मतदान संपन्न होने तक जुटे रहे। बूथों से दो सौ मीटर की दूरी पर प्रत्याशियों के बस्ते सजे रहे। मतदाता बस्तो में पहुंचकर अपने नाम की पर्चियां लेकर बूथ पहुंचकर मतदान किया। प्रत्याशी कयास इसी बात पर ज्यादा लगाते रहे कि उनके बस्ते में काफी लोगों ने पर्ची लेकर मत का प्रयोग किया है। मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद जीत-हार की चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है। अपने-अपने प्रत्याशियों को समर्थकों ने बूथों की जानकारी भी बताई। 12 दिन के लिए प्रत्याशियों की किस्मत वैलेट बाक्स में बंद हो गई है। महज अब चर्चाओं में ही परिणाम के कयास का दौर रहेगा। आगामी दो मई को सवेरे से जीत-हार का पिटारा खुलेगा।
No comments:
Post a Comment