बांदा, के एस दुबे । तिरंगा वितरण समिति द्वारा 2012 से लगातार चलाए जा रहे पंछी बचाओ अभियान में सभी वर्ग समाज के लोग बढ़-चढ़कर सहभागिता कर रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को चित्रकूट परिक्षेत्र के आईजी के. सत्यनारायणा ने अपने कैंप कार्यालय में एक पेड़ पर घोंसला और दाना-पानी के पात्र टांग कर उनमें दाना-पानी डाला और पंछी बचाओ अभियान की सराहना करते हुए कहा कि पंछी पृथ्वी की सुंदरता का प्रतीक है और पंछी कई तरह
![]() |
पंक्षियों के लिए पानी और दाना टांगते आईजी के. सत्यनारायणा |
के पेड़ों को जन्म देते है इस तरह पंछी प्रकृति को बनाए रखने में बड़ा योगदान देते हैं। इसलिए हमे भी चाहिए कि हम पंछी बचने में अपना योगदान दें, तिरंगा वितरण समिति द्वारा चलाये जा रहे पंछी बचाओ अभियान की आईजी ने सराहना की। पंछी बचाओ अभियान के अध्यक्ष शोभाराम कश्यप ने बताया कि उनके द्वारा 2012 से लगातार पंछी बचाओ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में सभी का सहयोग मिल रहा है। पंछियों की विशेषता बताते हुए कश्यप ने बताया कि गौरैया पांच तरह के पेड़ लगाती है। पीपल, बरगद, ऊमर, पाकर, सेमर, इसी तरह गिलहरी चालीस तरह के पेड़ लगती है। इन पंछियों से ही प्रकृति है। अगर पंछी नहीं होंगे तो प्रकृति नष्ट हो जाएगी।
No comments:
Post a Comment