शासन स्तर से कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया आदेश
बांदा, के एस दुबे । अब हर रविवार को संपूर्ण लाक डाउन रहेगा। ऐसा शासन स्तर से आदेश जारी किया गया है। यह अग्रिम आदेशों तक लागू रहेगा। इसके साथ ही नाइट कफ्र्यू में भी संशोधन किया गया है। एक घंटे की अवधि का इसमें इजाफा करने के साथ ही मास्क न लगाने पर एक हजार रुपए जुर्माने की बात शासन स्तर से कही गई है। लाकडाउन की घोषणा होने के बाद से ही लोगों में खलबली मच गई है। प्रशासन भी लाकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए तैयार नजर आ रहा है। लगातार कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन तकरीबन एक सैकड़ा मरीज मिल रहे हैं। ऐसी हालत में जिलाधिकारी ने संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए नाइट कफ्र्यू का ऐलान किया था। रात को नौ बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक लाकडाउन के आदेश जिलाधिकारी ने दिए थे। बाद में फुटपाथी दुकानदारों को शाम को सात बजे ही अपना सामान बटोरने की बात
![]() |
शहर में फुटपाथ पर लगीं दुकानें |
सामने आई। इसके बाद शासन स्तर पर समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री की ओर से अग्रिम आदेशों तक के लिए अब हर रविवार को संपूर्ण लाकडाउन घोषित कर दिया गया है। बाकी दिनों में नाइट कफ्र्यू प्रभावी रहेगा। लाकडाउन के दौरान आवश्यक चीजों की दुकानें जरूर खुलेंगी, बाकी सब बंद रहेगा। इधर, नाइट कफ्र्यू में भी एक घंटे का समय बढ़ाया गया है। अब नाइट कफ्र्यू रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक प्रभावी रहेगा। जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने कहा है कि शासन की ओर से प्रति रविवार को घोषित किए गए संपूर्ण लाकडाउन का सख्ती के साथ पालन कराया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि रविवार को घोषित किए गए लाक डाउन का हर हाल में पालन कराया जाए। लापरवाही करने वालों या फिर बिना मास्क निकलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बिना मास्क मिलने पर एक हजार रुपया जुर्माना किया जाएगा। इधर, बाजार में दुकानदारों के बीच लाकडाउन घोषित होने के बाद हलचल बढ़ गई है। फुटपाथी दुकानदार भी बहुत ही परेशान नजर आ रहा है। लोगों का कहना है कि पिछले लाकडाउन के दौरान बहुत ही मुसीबत झेल चुके हैं, अबकी बार फिर से सप्ताह में एक दिन का लाकडाउन होने से एक बार फिर से मुसीबतों का दौर शुरू हो जाएगा। इधर, कोरोना का प्रकोप होने के बावजूद लोग लापरवाही कर रहे हैं और बिना मास्क वाहनों में फर्राटा भरते नजर आ रहे हैं। देहात कोतवाली प्रभारी प्रदीप यादव ने चेकिंग अभियान चलाया और बिना मास्क लगाए 54 लोगों का चालान किया। प्रति व्यक्ति 500 रुपया का जुर्माना वसूला गया है। थाना प्रभारी का कहना है कि बिना मास्क निकलने वालों का चालान किया जाएगा। चेकिग के दौरान थनाध्यक्ष प्रदीप के अलावा हमराही भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment