समीक्षा गोष्ठी कर दिए निर्देश
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत एसपी अंकित मित्तल ने कोतवाली कर्वी में समीक्षा गोष्ठी की। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा ग्रामों में भ्रमण कर जन चैपाल के जरिए आदर्श आचार संहिता का पालन कराये। हिस्ट्रीशीटरों की गोष्ठी की जाए। पिकेट के स्थानों को चिन्हित कर सूचना अविलम्ब चुनाव कार्यालय भेजे। थाना क्षेत्र के जिस एरिया में मोबाइल नेटवर्क की समस्या हो वहां पर डियूटी में लगे पुलिसकर्मियों के लिए हैंडसेट की व्यवस्था रहे। चुनाव डियूटी में पुलिस बल के लिए लंच पैकेट समय से उपलब्ध कराने के साथ ही शाम चार
![]() |
समीक्षा करते एसपी। |
बजे नाश्ता उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने ग्रामों में असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर लाल कार्ड देने के निर्देश दिए हैं। बाहर से आने वाली फोर्स के रूकने वाले स्थानों की समीक्षा कर समुचित व्यवस्था करें। 10 साल के अपराधों से सम्बन्धित अपराधियों की समीक्षा कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक, अवैध शराब, शस्त्र, गांजा बेचने वालों पर कार्यवाही हो। इस दौरान उन्होंने थाना पर चुनाव के दृष्टिगत की गयी निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा की। 107, 116 सीआरपीसी की नोटिस शीघ्र तामीला कराकर भारी मुचलकें से पाबंद कराने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर सीओ सिटी शीतला प्रसाद पांड़ेय, कोतवाल वीरेन्द्र त्रिपाठी, सीतापुर चैकी प्रभारी रामवीर सिंह, शिवरामपुर चैकी प्रभारी अजय जायसवाल, एसआई दिनेश सिंह, पीआरओ आदि उप निरीक्षक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment