पिछले तीन चुनावों में वाहनों का भुगतान न होने पर डीएम से मिलेंगे व्यापारी
फतेहपुर, शमशाद खान । जिला उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक में व्यापारियों ने जहां कोरोना संक्रमण को लेकर चिन्ता जाहिर की वहीं इस दिशा में शासन एवं प्रशासन द्वारा की जा रही पहल में सहयोग का भरोसा दिलाया। उधर व्यापारियों ने ट्रैफिक पुलिस के शोषण पर नाराजगी जाहिर की। इतना ही नहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला प्रशासन द्वारा वाहनों की मांग पर कहा कि पिछले तीन चुनावों का भुगतान अब तक नहीं किया गया।
![]() |
बैठक को सम्बोधित करते जिलाध्यक्ष फरहत अली सिद्दीकी। |
रविवार को शहर के हरिहरगंज स्थित एक लाज में उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक जिलाध्यक्ष फरहत अली सिद्दीकी की अध्यक्षता में आयोजित हुयी। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे ने शिरकत की। बैठक में जिले में फैल रहे कोरोना संक्रमण को लेकर चिन्ता जाहिर की गयी। निर्णय लिया गया कि कोरोना को रोकने की दिशा में शासन एवं प्रशासन द्वारा की जा रही पहल में सहयोग किया जायेगा। बैठक में व्यापारियों ने बताया कि व्यापारियों के वाहनों से ट्रैफिक पुलिस अवैध वसूली कर रही है। जिस पर नाराजगी का इजहार किया गया। इस मामले को लेकर जल्द ही व्यापारी पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करेंगे। बैठक में यह भी बताया गया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला प्रशासन द्वारा ट्रक, बस समेत अन्य वाहनों की मांग की जा रही है। लेकिन पिछले तीन चुनावों में वाहनों का भुगतान अब तक नहीं किया गया। जिससे वाहन स्वामी बेहद परेशान हैं। निर्णय लिया गया कि इस मामले को लेकर कल (आज) जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे से भेंट की जायेगी। बैठक में आशुतोष, विवेक, वरिन्दर, रजोल शुक्ला, बब्लू गुप्ता, मनोज तिवारी, मुन्ना सिंह, रोहित वर्मा, इमरान, सोनू, अकरम, वीरेन्द्र साहू, राजकमल मौर्या आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment