बाइक सवार को बचाने में हुआ हादसा
घायलों को देखने सदर अस्पताल पहुँचे एसपी व सीओ थरियांव
फतेहपुर, शमशाद खान । चांदपुर थाना पुलिस का वाहन शुक्रवार की दोपहर बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर करीब 30 फिट गहरी खाई में गिर गया। जिससे उसमें सवार छह पुलिस कर्मी घायल हो गये। एसओ ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी को वाहन से बाहर निकलवाया और तत्काल उपचार के लिये अमौली के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहंा चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद चार सिपाहियों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पतला रिफर कर दिया। यह जानकारी पुलिस ने दी है।
![]() |
दुर्घटनाग्रस्त पुलिस की जीप। |
चांदपुर थानाध्यक्ष डीडी सिंह ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे दो गाड़ियों से वह क्षेत्र के पंचायत चुनाव व अपराधियों की खोजबीन में निकले थे। अमौली कस्बा के समीप पुलिस वाहन के सामने अचानक एक बाइक सवार आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में वाहन अनियंत्रित होकर करीब 30 फिट गहरी खाई में गिर गया। जिससे उस पर सवार छः सिपाही घायल हो गये। एसओ ने बताया कि घायल सिपाहियों राहुल (28), स्वतंत्र पाल (24), राहुल पाल (24), शशांक जादौन (21) को गंभीर अवस्था में अमौली अस्पताल से जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होने बताया कि इसके अलावा सिपाही आनन्द यादव व ओमनारायण को हल्की चोंटे आयीं हैं। जिनका प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। घायल सिपाहियों को देखने पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल व सीओ थरियांव अनिल कुमार जिला अस्पताल पहुंचे और हालचाल जाना।
No comments:
Post a Comment