बांदा, के एस दुबे । कालिंजर में बुधवार रात कपड़े की दुकान में आग लग जाने के कारण मकान भी जल उठा। शार्ट सर्किट से लगी आग की वजह से मकान भी जल गया और दुकान भी खाक हो गई। एक बालिका करंट की चपेट में आकर गिर गई और आग से जिंदा जल गई, जिससे उसकी मौत हो गई। दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। नरैनी विधायक के साथ ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।
![]() |
आग से जला हुआ मकान और दुकान |
मिली जनकारी के मुताबिक कालिंजर निवासी रमेश गुप्ता की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। बुधवार की रात आग लगी तो रमेश की बेटी खुशी (14) जाग गई। उसने परिजनों को जगाया। वह छत के रास्ते भागने लगी तभी करंट की चपेट में आकर गिर गई और उसकी मौत हो गई। खबर पाकर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक खुशी की मौत हो गई। बेटी की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। खबर पाकर एसडीएम समेत अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। गुरुवार की दोपहर को नरैनी विधायक राजकरन कबीर मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिले। विधायक ने आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक मदद कराई जाएगी। रोते-बिलखते परिजनों को सांत्वना दी। विधायक ने कहा कि वह पीड़ित परिवार को खुद मुख्यमंत्री से मिलवाएंगे। अग्निकांड में तकरीबन 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इधर, अग्निकांड के साथ ही किशोरी की जिंदा जलकर मौत हो जाने के बाद गुरुवार को कालिंजर की लगभग सभी दुकानें बंद रही।
No comments:
Post a Comment