फतेहपुर, शमशाद खान । वीकेंड लाकडाउन का असर शहर के मार्गों पर साफ दिखाई दिया। पुलिस प्रशासन द्वारा लाकडाउन का सख्ती से पालन कराये जाने के लिए चेकिंग प्वाइंट भी बनाये गये थे। जिससे गुजरे वाले लोगों को रोक-रोक कर उनसे पूछताछ की गयी। समुचित जवाब न दे पाने वालों को सख्त हिदायत देकर घर वापस भेजा गया।
![]() |
बाइक सवार को रोक कर पूछताछ करती पुलिस। |
लाकडाउन का पालन कराये जाने के लिए पुलिस उपाधीक्षक नगर संजय सिंह ने कोतवाली पुलिस के साथ-साथ सभी चैकी इंचार्जों को सख्त निर्देश जारी किये थे। जिसके तहत शहर के सभी प्रमुख चैराहों पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। सुबह से ही मार्गों पर सन्नाटा पसरा रहा लेकिन आवश्यक कार्यों से बाहर निकलने वालों को रोक-रोक कर पुलिस ने पूछताछ की। पुलिसिया पूछताछ में कुछ लोगों ने डाक्टर को दिखाने की बात बताई तो किसी ने कहा कि वह दवाई लेने के लिए निकलें हैं। इस पर पुलिस कर्मियों का कहना रहा कि बेवजह सड़कों पर न निकलें। आवश्यक कार्य होने पर ही बाहर आयें। उधर कुछ वाहन सवार पुलिसिया पूछताछ का सही जवाब न दे सकें इस पर उनके खिलाफ जहां चालान की कार्रवाई की गयी वहीं उन्हें घर वापस भेजा गया। शहर के बाकरगंज चैराहा, रोडवेज बस स्टाप, ज्वालागंज चैराहा, वर्मा तिराहा, आईटीआई रोड, पटेलनगर चैराहा, राधानगर, चैक चैराहा, पत्थरकटा चैराहा, जिला चिकित्सालय चैराहे पर पिकेट ड्यूटी पर पुलिस कर्मी मुस्तैद रहे। कुल मिलाकर मार्गों पर सन्नाटा दिखा और प्रथम वीकेंड लाकडाउन सफल हो गया।
No comments:
Post a Comment