बांदा, के एस दुबे । करतल क्षेत्र के बिल्हरका गांव के मजरा भांवरपुर में शुक्रवार सुबह अज्ञात कारणों से खलिहान में आग लग गई। इससे वहां रखी चार बीघा गेहूं की फसल राख के ढेर में बदल गई। भांवरपुर गांव में रहने वाली रंची
![]() |
भांवरपुर गांव में पानी डालकर आग बुझाते ग्रामीण |
और उसके बेटे चुनबाद की चर बीघा गेहूं की फसल गांव से लगभग आधा किमी दूरी पर खलिहान में रखी हुई थी। शुक्रवार की सुबह अचानक आग लग जाने से से चार बीघा गेहूं की फसल जलकर राख के ढेर में बदल गई। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग की है।
No comments:
Post a Comment