चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। शनिवार को रमजान माह में अकीदतमंदो ने नियमानुसार रोजा रख कर शाम को घरो व मस्जिदों में इफ्तार किया। नमाज अता कर अल्लाह से कोरोना महामारी से निजात दिलाने की दुआएं मांगी। कोरोना गाइड लाइन के अनुसार मस्जिद व घरों में नमाज अता की गई। मुख्यालय समेत मऊ, बरगढ़, लालतारोड, राजापुर,
![]() |
रोजा इफ्तार करते अकीदतमंद। |
मानिकपुर, सरैया, भरतकूप, सीतापुर, शिवरामपुर, खोही आदि मस्जिदों में कोरोना गाइड लाइन के मुताबिक पांच-पांच लोगों ने नमाज पढ़ी। ज्यादातर लोगों ने घरों में ही नमाज अता की। मुल्क के अमनचैन की दुआएं मांगी।
No comments:
Post a Comment