ड्रोन कैमरे से कराई जा रही निगरानी
अराजकतत्वों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई का दिलाया भरोसा
फतेहपुर, शमशाद खान । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले में तीसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करायी जायेगी। मतदान को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराये जाने की खातिर जिला निर्वाचन अधिकारी पं0/जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे एवं पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल लगातार प्रयासरत हैं। शनिवार को दोनों अधिकारियों ने अधीनस्थों संग संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। साथ ही ड्रोन कैमरे से निगरानी भी करायी। अधिकारियों ने अराजकतत्वों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई का लोगों को भरोसा दिलाया।
![]() |
अलादातपुर मतदान केन्द्र का निरीक्षण करतीं डीएम व साथ में एसपी। |
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सदर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम अलादातपुर एवं हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बेरागड़ीवा स्थित अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संभ्रांत नागरिकों से वार्ता कर कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करने, मास्क पहनने व उचित दूरी बनाए रखने के साथ-साथ अपने आपको व दूसरों को सुरक्षित रखने के लिए अपील की। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु ग्रामीणों को अराजकतत्वों की जानकारी करके उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया। बिना किसी प्रलोभन व लालच के शांतिपूर्ण तरीके से निर्वाचन प्रक्रिया में प्रतिभाग करने की अपील की। उप जिलाधिकारी सदर प्रमोद झा ने बताया कि ग्राम अलादातपुर में 2663 मतदाता एवं बेरागढ़ीवा में 2900 मतदाता है। उन्होने ग्राम अलादातपुर का पैदल भ्रमण कर जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोई व्यक्ति किसी के पक्ष में वोट डालने की बात करता है, संज्ञान में आने पर सम्बन्धित के विरूद्व कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। आप निष्पक्ष, पारदर्शी बिना लालच के मिलजुलकर जिम्मेदार नागरिक का परिचय देकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिये मास्क का प्रयोग करें। बिना मास्क के पहली बार पकड़े जाने पर रूपये एक हजार एवं दोबारा पकड़े जाने पर रूपये दस हजार का जुर्माना देना होगा। इसके पश्चात भारी पुलिस बल के साथ गांव में भ्रमण/पैदल गश्त किया गया। बिना मास्क के घूमने वाले व्यक्तियों को हिदायत दी गयी। आमजन को शांति व सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। उक्त गावों का ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी/निरीक्षण किया गया।
No comments:
Post a Comment